top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

आगामी आने वाले होली के पर्व को लेकर महोना चौकी पर संपन्न हुई पीस कमेटी क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्त


संवाददाता बृजेंद्र कुमार इटौंजा से



लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी तहसील बख्शी का तालाब थाना इटौंजा महोना चौकी पर आगामी आने वाले होली के पर्व को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ में रखी गई पीस कमेटी की बैठक एसपी ग्रामीण आदेशानुसार इटौंजा क्षेत्र में की गई पीस कमेटी की बैठक इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हरदेश कठेरिया क्षेत्राधिकारी बीकेटी नवीना शुक्ला थाना इटौंजा प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज चौकी प्रभारी महोना नागेंद्र उपाध्याय महिंगवा चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह इस मौके पर कई ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे अटेसुआ प्रधान आजाद अंसारी भिखारीपुर प्रधान राजीव कुमार राजू किशनपुर प्रधान विसनू चौरसिया इनदारा प्रधान पति अमित कुमार गुप्ता क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्ति भी रहे मौजूद पीस कमेटी की बैठक में सभी लोगों को दी गई सख्त हिदायत होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए यही सब बताते हुए लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी और इसी के साथ में महोना चौकी पर आने वाले होली के पर्व को लेकर की गई पीस कमेटी जोकि संपन्न हुई ग्रामीण पुलिस ने क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों को हिदायत देते हुए बताया कि सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्वक से मनाएं वहीं पर ग्राम पंचायत गोधना के प्रधान ने अपर पुलिस अधीक्षक हरदेश कठेरिया वा क्षेत्राधिकारी बीकेटी नवीना शुक्ला थाना इटौंजा प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज को फूल देकर सम्मानित किया वहीं पर संभ्रांत व्यक्तियों ने होली के पर्व को शांति पूर्वक कराने की अपील की

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page