top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

आग लगने से दो घर खाक, धू-धू कर जली बाइक



के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बाल्दा मजरे सैदपुर गांव में देर शाम अज्ञात कारणों से आग लगने से दो घरों की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई।इस अग्निकांड में एक बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई।सैदपुर के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय के मुताबिक ग्राम बाल्दा निवासी फूलचंद्र के घर में देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग ने थोड़ी ही देर में पड़ोसी विक्रम के घर को भी अपनी चपेट में लेे लिया।हल्ला गोहार सुनकर आये ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया।लेकिन इस दौरान आग से दोनों घरों का सारा सामान,कपड़ा,बिस्तर,अनाज व एक बाइक सहित अन्य गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गई।इस अग्निकांड में फूलचंद्र की बाइक भी जलकर राख हो गई।प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पीड़ितों को खाने -पीने की चीजें मुहैया करा दी गई है। पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास भी दिलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि अग्निकांड की सूचना उपजिलाधिकारी रुदौली व हल्का लेखपाल को दे दी गई है।हल्का लेखपाल हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट तहसीलदार दी जा चुकी है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी

0 views0 comments

Commentaires


bottom of page