पूर्व लैब टेक्नीशियन ब्लड बैंक मथुरा दास माथुर अस्पताल के करण आर्य जी की प्रथम पुण्य स्मृति में आज रक्तदान स्वर्गीय श्री करण जी आर्य जिनका जीवन समाज के कल्याण को समर्पित था दशनाम वाटिका माजीसा की प्याऊ 19 सेक्टर ,जोधपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया संयोजक शशिकांता आर्य ने बताया कि शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया शिविर में कोमल आर्य ,
निर्मल राव ,पीयूष गहलोत, धीरज गहलोत, भूपेंद्र सांखला ,सीता सिसोदिया, धीरज सांखला, हरिप्रकाश सांखला, अभिषेक सांखला ,आकांक्षा आर्य,संतोष चौधरी ने रक्त दान किया व कहा कि यूं ना रक्त बहाओ तुम रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाओ तुम' जीवन मिला है तो, उसे सार्थक बनाए' बाबा रामदेव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ , व देव दहिया ,डॉ गीतांजलि फिजियोथैरेपिस्ट वसुंधरा हॉस्पिटल , शिविर में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।
Comments