केपीपीएन संवाददाता सम्भल।असमोली थाना क्षेत्र में टिपलर चोर गैंग के होंसले बुलन्द है। बीस दिन में चोरों ने चार घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। लेकिन थाना पुलिस चोरों को पकडने की बात तो बहुत दूर अभी तक चोरों के बारे में जानकारी तक नहीं कर सकी है। जिससे थाना पुलिस की सर्तकता पर सवाल उठने शुरू हो गये है। नवागत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जनपद का चार्ज ग्रहण करने के बाद अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के संकेत अधीनस्थों को दिये थे। लेकिन असमोली थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के बजाय चोरों का आतेक बढ गया। थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सोत निवासी गैंदाराम कश्यप पुत्र रोहन सिंह कश्यप ने टिपलर पर गन्ना लादकर उसे घर के पास खडा कर दिया। रात को चोरों ने गन्ने सहित टिपलर को वहां से चुरा लिया। सुबह होन पर उसे घटना का पता चला तो पुलिस को तहरीर दी। जबकि करीब बीस दिन पहले कैलाश निवासी गरवारा का गन्ने से भरे टिपलर चोरी हो गया। उसके कुछ दिन बाद उमेश पुत्र रामकुमार निवासी ततारपुर रोड का गन्ने का भरा टिपलर चोर चुरा कर ले गये। अभी लगभग 8 दिन पहले सौरव निवासी रामपुर उर्फ यारपुर का भी गन्ने सेभरा टिपलर चोरी हो गया। अब बीती रात को शाहपुर सोत के गैदाराम पुत्त रोहन सिंह कश्यप का गन्ने से भरा टिपलर भी चोर चुरा कर ले गये। इस तरह एक के बाद क्षेत्र में चार स्थानों से गन्ने से लदे टिपलर चोरी हो गये। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments