केपीपीन संवाददाता सीतापुर
सैयद मोहम्मद अलीम
सीतापुर,आखिरकार जिले की लहरपुर तहसील में भी बाबा के पहियों में हरकत हुई है। जिसके बाद लहरपुर तहसील के अवैध ईंट ईंट भट्ठा संचालको में हड़कम्प मच गया है। बीते कुछ समय से जिले में ख़ासकर लहरपुर तहसील में बिना एनओसी के अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों का मामला लगातार सुर्खियों में था। जिसके बाद इन अवैध ईंट भट्ठों पर तहसील प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। शनिवार को लहरपुर एसडीएम पीएल मौर्य ने सीओ बिसवा के साथ तंबौर इलाके में चल रहे दो ईंट भट्ठों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने इरादे साफ़ कर दिये है। जिसके बाद लहरपुर इलाके में अवैध ईंट भट्ठा संचालको में हड़कम्प मच गया है।
शनिवार को एसडीएम लहरपुर पीएल मौर्य,सीओ बिसवा के साथ पूरे लाव लश्कर के साथ तंबौर इलाके के ड्योढ़ी डीह में भारत ब्रिक फील्ड व अमन ब्रिक फिल्ड पर छापे मारी की। इस दौरान नोटिस के बाद भी दोनों ईंट भट्ठे चलते पाये गये। जिस प्रशासन ने बुलडोजर चला कर भट्ठों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एसडीएम ने भट्ठों में पानी भरवा दिया व कच्ची ईंटो को जेसीबी से तोड़वा दिया। बताते चले कि पुरे जनपद में कुल 43 अवैध ईंट भट्ठे संचालित है,जिसमे 23 ईंट भट्ठे तो लहरपुर तहसील में ही चल रहे है। करीब पंद्रह दिन पहले एसडीएम की ओर से अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की गई थी। जिसमे जनता ब्रिक फिल्ड चन्द्रा मल्लापुर व हाजी नवाब अली ब्रिक फिल्ड नवीनगर को सीज करने की कार्रवाई तहसील प्रशासन की ओर से की गई थी। जिसमे से हाजी नवाब अली ब्रिक फिल्ड के दबंग मालिक ने प्रशासन की कार्रवाई को अंगूठा दिखाते हुए ईंट भट्ठे का संचालन फिर शुरू कर दिया है। जो तहसील प्रशासन के इकबाल को खुली किसी चुनोती के रूप में देखा जा रहा है।
Comments