खीरों(रायबरेली) 12 जनवरी - खीरों पुलिस ने बीती 21 दिसंबर को पुस्तक ब्यवसाई पंकज तिवारी पर हुए हमले में पिस्टल उपलब्ध कराने वाले रत्नेश पुत्र रमेश पासी निवासी हेमतहा मजरे नेवणिया थाना जगतपुर रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया है । बीती सोमवार की रात खांडेपुर नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया रत्नेश पासी अपनी बाइक संख्या यूपी 33 एजे 8705 से जा रहा था । तभी वह पुलिस के हाथ लग गया । तथा उसके पास से एक अदत 315 बोर देसी तमंचा व एक अदत जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि रत्नेश पासी ने बीती 21 दिसंबर को पंकज तिवारी गोलीकांड में शूटरों को 32 बोर पिस्टल उपलब्ध कराने की बात स्वीकार किया है । घटना में पिस्टल उपलब्ध कराने वाले रत्नेश पासी के जेल भेजे जाने से पहले घटना की सुपाड़ी लेने वाले सेमरपहा थाना लालगंज के आरिफ , घटना को अंजाम देने वाले उन्नाव के सूरज सिंह , विवेक नगर मटिहा के पिंटू सिद्धिकी उर्फ इमरान को पुलिस जेल भेज चुकी है । जबकि घटना कराने वाला पंकज तिवारी का साढ़ू हरिओम उर्फ निखिल तिवारी व घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों में एक भूचाल सिंह अभी भी फरार है । दोनों की तलाश की जा रही है । शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments