संवाददाता शुभम गुप्ता
शाहाबाद(हरदोई) दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को फोन पर ऊलजलूल कहते हुये खनन माफिया ने बड़ी धमकी देते हुए भविष्य में भी खामोश रहने की धमकी दी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक खनन माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।जिसकी खबर दैनिक आज लखनऊ के पत्रकार दिनेश प्रसाद मिश्र द्वारा अपने समाचार पत्र में छापी गयी थी।जिससे भन्नाये खनन माफिया नीरज मिश्र ने पत्रकार को फोन पर उल्टा सीधा कहते हुये बड़ी धमकी दी है।पत्रकार का कहना है कि सोमवार को भूड़ा गांव में खनन माफिया नीरज मिश्र द्वारा खनन किया जा रहा था उसी पर खबर छापी गयी थी।है।जबकि वास्तविकता यह है कि वहाँ पर कई दिनों से खनन हो रहा था।जोकि जेसीबी मशीन और दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ खनन किया जा रहा था।खबर छपते ही उक्त खनन माफिया द्वारा अपने मोबाइल फोन 7800242116 से काल करके पत्रकार को धमकाया गया और ऊलजलूल बातें कहीं गयीं।अवैध खनन का पर्दाफाश करने वाले उक्त पत्रकार के साथ भविष्य में कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी।
Comments