top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अवैध कब्जे की भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर

संवाददाता मोहम्मद आलम




रूदौली(अयोध्या)।तहसील क्षेत्र के ग्राम कादिरपुर मजरे करीमपुर में सरकारी भूमि पर बने मकान को तहसील व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ढहा दिया गया।

बताया जाता है कि गाटा संख्या 133/10494 पशुचर की भूमि थी जिसपर गांव के दबंग व मनबढ़ मोहम्मद मुसीब पुत्र जियाउल्लाह, नान्हे पुत्र छेददन, मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद अहमद, व श्रीमती शकीला पत्नी जान मोहम्मद के द्वारा खंभा खड़ा कर अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसको तहसील प्रशासन द्वारा कई बार मौखिक व कई बार विधिक प्रक्रिया से अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा गया लेकिन उक्त लोगों द्वारा अवैध कब्जा हटाने के बजाय निर्माण कार्य जारी रखा जिसे लेकर हल्का लेखपाल सुभाष चंद्र मिश्रा द्वारा 4 दिसंबर 2020 को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लोक छति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जिस कड़ी में दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, कानूनगो, विश्वनाथ प्रताप सिंह, लेखपाल सुभाष चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

תגובות


bottom of page