top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अलाव की आग ने विकराल रूप धारण कर दो मासूमों की ले ली जान

संवाददाता शोएब गाजी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की विराट नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में दो मासूम सहित पांच लोग फंस गए. घर से धुंआ और तेज लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला. जिसमें दो मासूमों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दमकल की 5 गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण अब पता नहीं चल सका है.


प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर महेश दुबे के मुताबिक, विराट नगर में शांति अकेले रहती हैं. उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा सनी को किराए पर दे रखा है. सनी के परिवार में उसकी पत्नी खुशबू दो बेटे रितिक और शांतनु है. शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे शांति के घर से अचानक धुंआ और तेज लपटें निकलने लगी. जिसे देख कर पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों को दूर किया. जिसके बाद ही अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कार्य करने के साथ ही आग पर काबू किया गया.


छत काटकर निकाले गए लोग


सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर घर में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए छत और दीवार काटकर अंदर पहुंचे और पांचों लोगों को बाहर निकाला. आग से झुलसे रितिक (4) और शांतनु (1) की अस्पताल में सांसे थम दे डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया. कमरे में धुआं इतना भर गया था कि अग्निशमन कर्मियों को राहत कार्य करने में दिक्कत हो रही थी. अग्निशमन कर्मी ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर छत के रास्ते घर में घुसे थे.


आग तापते समय हुआ हादसा


पुलिस के मुताबिक, मकान के एक हिस्से में शांति रहती हैं. वही दूसरे हिस्से में शनि का परिवार बेसमेंट बनाकर शांति ने एक टेंट हाउस को किराए पर दे रखा है. ज्यादा ठंड होने के कारण आज सुबह सभी आग ताप रहे थे. आग की चिंगारी छत के रास्ते प्लास्टिक के सामान पर जा गिरी जिससे आग लग गई. बेसमेंट में रखें टेंट हाउस के सामान जलने लगे पूरे कमरे में धुंआ भर गया जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page