top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अल अमीन एजुकेशन वैलफेयर सोसाइटी ने किया गोष्ठी का आयोजन




केपीपीएन संवाददाता संभल

अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया सोसाइटी प्रदेश प्रभारी मुहम्मद शारिक जीलानी ने कहा कि आज साइंस डे है. हर वर्ष यह 28 फरवरी को मनाया जाता है. देश के महान वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 1928 में जो खोज की थी. उसे याद रखने और विज्ञान के प्रति लोगों खासकर बच्चों में रूची बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाई जाती है. आपको बता दें कि वेंकटरमन द्वारा किए गए खोज को 'रमन प्रभाव' के नाम से भी जाना जाता है.डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन के प्रयास को जीवन भर याद रखने के लिए वर्ष 1986 में पहली बार नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन द्वारा हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.।

मास्टर रेहान ने अपने विचार रखे छात्रों को बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य उद्देश्य देश में विज्ञान की निरंतर उन्नति को बनाए रखना है. इसके साथ ही देशभर में परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के डर को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है. परमाणु ऊर्जा से ही देश के अथक विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है. जिससे कि हमारे समाज में लोगों का जीवन स्तर काफी प्रगतिशील और विकसित हो सकता है.।

इस अवसर पर मौजूद रहे सोसाइटी प्रदेश प्रभारी मुहम्मद शारिक जीलानी, आज़म अब्बासी, मास्टर रेहान, मुजीब रहमान, शारिक जीलानी आदि

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page