वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश दुबे के नेतृत्व में अयोध्या फेंको सेंटर के द्वारा निशुल्क कैंप का 6 मार्च को होगा आयोजन
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या।*
ग्राम सेल्हुमऊ निकट गैस गोदाम के बगल वरिष्ठ नेता रमेश दुबे के मकान पर अयोध्या फेंको सेंटर का निशुल्क कैंप लगेगा। कैंप लगने का समय सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा शिविर का दिनांक 6 मार्च दिन रविवार को लगेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का आंख की जांच एवं ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। जिला अंधता निवारण समिति अयोध्या की सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद लेंस के द्वारा किया जाएगा अयोध्या फेको सेंटर अयोध्या तक आना जाना भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी शिविर में चश्मा एवं दवा गरीब मरीजों को कम दाम पर दी जाएगी। रमेश दुबे के द्वारा समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करना वह लगातार गरीब असहाय लोगों को कैंप व्यवस्था दिलाते रहते हैं अयोध्या फेंको सेंटर के निशुल्क जांच मैं सहयोगी एवं मुख्य अतिथि विधायक श्री रामचंद्र यादव जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
Comments