top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अब गूगल मैप बताएगा क्षेत्र में कहां है कोरोना मरीज,मरीजों के स्थानों की स्वास्थ्य विभाग ने की पहचान


संवाददाता जतन सिंह

एक से ज्यादा मरीज मिलने पर कहलाएगा हाई लोड एरिया

जिले के बाहर से आने वाले लोगों को मिलेगी मदद

महोबा, 04 दिसंबर 2020।

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोविड मरीज की पहचान के साथ उसकी व उसके संपर्क में आए लोगों की जांच में स्वास्थ्य विभाग पहले से ही मुस्तैद है। अब मरीजों के स्थानों की पहचान गूगल मैप पर होगी। इसके साथ ही किसी स्थान पर एक से अधिक मरीज पाए जाने पर हाई लोड एरिया भी घोषित होगा। कोविड स्काट टीमों का भी मरीजों को ढूंढने में समय बर्बाद नहीं होगा। कोविड-19 से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है। अब गूगल ने ‘मेरा कोविड केंद्र’ नाम से नया फीचर तैयार किया है। स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने दिन रात मेहनत कर जनपद में जहां-जहां मरीज हैं, उसकी मैपिंग तैयार कर ली है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमके सिन्हा ने बताया कि अब गूगल मैप पर जनपद में मरीजों की संख्या, स्थान, कोविड टेस्टिंग सेंटर को आसानी से देखा जा सकता है। इससे स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मरीज की तलाश करने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आने के कुछ देर में टीम मरीज के घर आसानी से पहुंच सकेगी ताकि आस-पास के लोगों व रिश्तेदारों को मरीज के संपर्क में आने से रोका जा सके। सीएमओ ने बताया कि शासन द्वारा मांगी गई केस की मैपिंग भेज दी गई है। जनपद में अब तक 1349 मरीज मिल चुके हैं। 1295 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौजूदा में 44 केस एक्टिव हैं।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page