संवाददाता शोएब गाजी
परिजनों के मोबाइल फोन पर आया अपहरण का मैसेज
घबराहट में परिजनों ने दी पुलिस को घटना की सूचना
सरोजनीनगर इलाके के गौरी विहार कॉलोनी निवासी प्रभात कुमार का बेटा मानस (18) इंटरमीडिएट का छात्र है। प्रभात कुमार के मुताबिक मानस शनिवार अपराहन करीब 3:30 बजे घर से पास में ही हाइडल कॉलोनी स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रहा था। तभी इसी दौरान कोचिंग से कुछ ही दूरी पर पहले से ही रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे मारपीट और कार में उठा ले गये और मौके से भाग निकले । घटना के कुछ देर बाद छात्र के पिता प्रभात कुमार के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें मानस को अगवा किए जाने की सूचना थी । मैसेज देखने के बाद छात्र के पिता प्रभात कुमार मामले ली जानकारी हुई ।मामले की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए और घटना की जानकारी आनन-फानन पुलिस कंट्रोल रूम को दी। छात्र के अगवा होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस आनन-फानन पीड़ित परिजनों के पास पहुंची। जहां परिजनों से पूछताछ पर पुलिस ने आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से खोजना शुरू कर दिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने छात्र के मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की जिस पर पुलिस को इसकी लोकेशन नाका क्षेत्र में मिली। सरोजनीनगर थाने के उपनिरीक्षक आजाद यादव और उनकी टीम द्वारा अगवा छात्र को शाम करीब साढ़े 6 बजे नाका इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। जबकि कार सवार बदमाश मौके से भाग निकले । पुलिस के मुताबिक छात्र अभी तक पूछताछ में कुछ नहीं पा रहा है । पूछताछ के दौरान सिर्फ छात्र ने कार सवार 4 बदमाशों द्वारा अगवा किये जाने की बात बताई है। फिलहाल पुलिस इस घटना को संदिग्ध बताते हुए अन्य जानकारी के लिए उससे पूछताछ कर रही है। वहीं बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज से खोजने में लगी है ।
Comments