top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अपर मुख्य सचिव (कृषि) ने भारतीय कृषि अनुसंधान का किया भ्रमण



रोहनिया-शाहंशाहपुर स्थित भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान में सोमवार को अपर मुख्य सचिव (कृषि) डॉ.देवेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह ने स्वागत सम्बोधन किया एवं शोध परियोजनाओं की उपलब्धियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के आर्थिक उत्थान एवं रोजगार सृजन पर सब्जी शोध के विशेष प्रभाव की जानकारी दी।

सचिव ने संस्थान के वैज्ञानिकों से मुख्य एवं अल्प्दोहित सब्जियों पर चल रहे विशिष्ट अनुसंधान कार्यक्रमों पर चर्चा की और उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुये वैज्ञानिकों से आह्वान किया की संस्थान से विकसित क़िस्मों को कृषकों के बीच समय से पहुचना जरूरी है जिससे उनकी आय और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। परिवर्तित जलवायु की परिस्थितियों में इस संस्थान के पास अनेकों तकनीकें जैसे - ताप, बाढ़ एवं सूखा रोधी किस्में, पौधों का कलम बंधन, पॉली हाउस में उत्पादन, बेमौसम में होने वाली सब्जियों की खेती आदि देश के किसानों के लिए बहुत महत्व रखती हैं। अच्छा होगा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत प्रकृतिक /जैविक खेती कि प्रक्रिया को समाहित किया जाना चाहिए। इसके लिए समसामयिक तकनीकी प्रशिक्षण किसानों एवं अधिकारियों को दी जानी चाहिए तथा प्रशिक्षण उपरांत उनके उपयोग के आकड़ें भी रखे जाने चाहिए। प्रतिवर्ष जैविक खेती किसान करते रहें इसके लिए कार्बनिक विधि से उगाई गई बीज कि प्रचुर मात्रा उन्हें मिलनी चाहिए। आने वाले दिनों में जैविक विधि से उगाई गई फलों एवं सब्जियों कि मांग राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी। देश में तेलंगाना प्रांत के तर्ज पर पूर्वी उत्तर प्रदेश को सब्जी बीज उत्पादन के लिए हब बनाया जाना चाहिए जिससे उत्तर प्रदेश एवं बिहार के किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज मिल जाए। किसानों कि आय दोगुनी करने के लिए कृषि विविधिकरण को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर पशुपालन एवं कृषि विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पी.एम. सिंह ने किया।

3 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Komentarze


bottom of page