केपीपीएन खुर्शीद आलम
गोला गोकर्णनाथ खीरी। 23 फरवरी को जिला लखीमपुर खीरी में चुनाव सकुशल संपन्न हो जाने के पश्चात मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का गुणा भाग लगाते दिख रहे हैं।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के पश्चात मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत हार का कयास लगाकर और गुणा भाग भी कर रहे हैं। वही लोगों का मानना है कि लोग भाजपा पार्टी को विकास के नाम पर व सुरक्षा की दृष्टि से वोट दे रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी में हंड्रेड 112. समाजवादी एंबुलेंस. जैसे धरातलीय काम करने को बता रहे हैं। वही बसपा के लोगों ने बताया कि बहन जी के कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज माफिया राज खत्म करने जैसा कार्य किया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में अपना अपना मत व्यक्त करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने 60 सालों में जितना कार्य किया है उतना किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं व सरकार ने कार्य नहीं किया है।
Comments