top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत रही शिखा कौशिक



केपीपीएन संवाददाता



बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव की रहने वाली है सिंगर शिखा



बागपत: सिंगर शिखा कौशिक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह अपनी सुरील आवाज से लोगों के दिलों को जीत रही है और उनके साॅग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।शिखा बताती है कि वह बागपत जनपद के खट्टा प्रहलादपुर गांव की रहने वाली है, जहां संगीत की दुनिया में जाना बहुत ही मुश्किल भरा है, लेकिन उनके पिता डाॅ ठाकुरदत कौशिक ने उनका हौंसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बताया कि गांव के लोगों को हमेशा यही लगता था कि संगीत की पढ़ाई का कोई मूल्य नहीं है। पढ़ाई तो डाॅक्टर व इंजीनियर की होती है। लेकिन उनके परिवार वालों ने उनका हर तरह से सपोर्ट किया। खासकर उनके भाई मुकुल, गौरव व सौरव ने हमेशा उनका साथ दिया। उनकी वजह से उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हुआ। उसके बाद उन्होंने देव नागरी इंटर काॅलेज खट्टा प्रहलादपुर में अपना एक गीत गाया, जो सभी को बहुत पसंद आया। इससे उनका हौंसला बढ़ता चला गया और उन्होंने पूरी तरह संगीत की दुनिया में जाने का मन बना लिया। उन्होंने बीए आनर्स, एमए म्यूजिक व संगीत में प्रभाकर तथा विशारद की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने अपने भाईयों के सहयोग से अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया। उनका सबसे पहला वीडियो साॅग वर्ष 2018 में आया, जो सभी को बहुत पसंद आया। दूसरा साॅग जगजीत सिंह मेसअप आया, जिसे 32 हजार 537 वियू मिले और तीसरा सांग आओ ना तथा चौथा साॅग गुम है किसी के प्यार में 8 जनवरी वर्ष 2021 को लांच हुआ, जो यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है और इस सांग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शिखा कौशिक का लक्ष्य म्यूजिक की दुनिया में अपने गांव, जनपद व अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। वह गुरूग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर तैनात है।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page