केपीपीएन संवाददाता
बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव की रहने वाली है सिंगर शिखा
बागपत: सिंगर शिखा कौशिक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह अपनी सुरील आवाज से लोगों के दिलों को जीत रही है और उनके साॅग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।शिखा बताती है कि वह बागपत जनपद के खट्टा प्रहलादपुर गांव की रहने वाली है, जहां संगीत की दुनिया में जाना बहुत ही मुश्किल भरा है, लेकिन उनके पिता डाॅ ठाकुरदत कौशिक ने उनका हौंसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बताया कि गांव के लोगों को हमेशा यही लगता था कि संगीत की पढ़ाई का कोई मूल्य नहीं है। पढ़ाई तो डाॅक्टर व इंजीनियर की होती है। लेकिन उनके परिवार वालों ने उनका हर तरह से सपोर्ट किया। खासकर उनके भाई मुकुल, गौरव व सौरव ने हमेशा उनका साथ दिया। उनकी वजह से उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हुआ। उसके बाद उन्होंने देव नागरी इंटर काॅलेज खट्टा प्रहलादपुर में अपना एक गीत गाया, जो सभी को बहुत पसंद आया। इससे उनका हौंसला बढ़ता चला गया और उन्होंने पूरी तरह संगीत की दुनिया में जाने का मन बना लिया। उन्होंने बीए आनर्स, एमए म्यूजिक व संगीत में प्रभाकर तथा विशारद की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद उन्होंने अपने भाईयों के सहयोग से अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया। उनका सबसे पहला वीडियो साॅग वर्ष 2018 में आया, जो सभी को बहुत पसंद आया। दूसरा साॅग जगजीत सिंह मेसअप आया, जिसे 32 हजार 537 वियू मिले और तीसरा सांग आओ ना तथा चौथा साॅग गुम है किसी के प्यार में 8 जनवरी वर्ष 2021 को लांच हुआ, जो यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है और इस सांग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शिखा कौशिक का लक्ष्य म्यूजिक की दुनिया में अपने गांव, जनपद व अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। वह गुरूग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर तैनात है।
Comments