सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सिपाही जय प्रकाश सरोज ने आत्मदाह करने की धमकी ।कोविड 19 जैसी खतरनाक बीमारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार डियूटी पर रहे मुस्तैद पुलिस कर्मी को नही मिल पा रही अपनी मां की तेरहीं में जाने की छुट्टी।डायल 112 में तैनात आरक्षी जय प्रकाश सरोज को नही मिल पा रही अपनी ही मां की तेरहीं में जाने की छुट्टी।आरक्षी जय प्रकाश सरोज अपनी मां की तेरहीं में जाने के लिए लगातार छुट्टी के लिए ऑफिसों के लगा रहा चक्कर।छुट्टी न मिलने से नाराज सिपाही जय प्रकाश सरोज ने लोगो को न्याय दिलाने वाले CP डीके ठाकुर पर भरोसा करते हुए ।मां की तेरही में जाने के लिए छुट्टी लेने पहुचा कमिश्नर ऑफिस जंहा पर तैनात एस आई सतेंद्र ने उसको वंहा से भगाया।पुलिस के आला अधिकारियों से त्रस्त हो कर आरक्षी जय प्रकाश सरोज ने अपनी ही मां की तेरही में न पहुच पाने के कारण उसका कहना कि हम अपने गांव में किसी को मुंह दिखाने लायक नही रह जाएंगे जिसके चलते ।आरक्षी जय प्रकाश सरोज ने अपनी वीडियो वायरल करके आत्मदाह करने की कहि बात ।पुलिस के आला अधिकारी जो लोगो को इंसाफ दिलाने के बड़े बड़े दावे करते है जब उन्ही के विभाग के लोग आत्मदाह करने पर है मजबूर तो जनता को कैसे मिलेगा इंसाफ। जय प्रकाश सरोज की मां की है 2 तारिक को तेरही।
top of page
bottom of page
Commentaires