top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अनुसूचित वर्ग बलिया जिले के डीएम और निर्वाचन अधिकारी से खासा नाराज




लालगंज बलिया / आजादी के लगभग 75 वर्षों के बाद से आज तक ग्राम प्रधानपद सामान्य और एक बार पिछड़ी सीट घोषित हुआ यह किसी एक ग्राम पंचायत या एक प्रत्याशी की घटना त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कदापि नहीं हो सकती जी हां यह किसी एक गांव या क्षेत्र की बात नहीं है उत्तर प्रदेश में ऐसे ना जाने कितने ग्राम पंचायत होंगे.


खैर, हम बात कर रहे हैं जनपद बलिया के मुरली छपरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुआरा की. जहां ग्राम पंचायत चुनाव इस बार चर्चा का विषय बन चुका है जिसमें खास बात यह है कि एक वर्ग विशेष के लोग पिछले लगभग 75 वर्षों से अपने वर्ग विशेष में तरक्की के लिए आस लगाए बैठे हैं इस बार ऐसा लग रहा था कि योगी आदित्यनाथ की सरकार की नजर ऐसे ग्राम पंचायतो पर भी होगी जहां एक वर्ग विशेष का पिछले कई वर्षों से दबदबा बना हुआ है.


उनको रोककर ऐसे में एक अलग विकास की धारा और मौका उन वर्ग विशेष के लोगों को भी मिलेगा जो दलित समाज में शोषित पीड़ित और अति पिछड़ा अपने को महसूस कर रहे हैं आज तक जो उन्हें मिला है उसमें विकास के नाम पर चरित्र प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए भी प्रधानों के दरवाजे पर हफ्ते भर चक्कर लगाने के सौगात मिले हैं नाली खरंजा सोखाता शौचालय गलियों में रोशनी की व्यवस्था तो दूर बेटी बहू के तबीयत खराब होने पर खाट पर टांग कर कीचड़ पानी गंदगी के रास्ते अस्पताल ले जाना पड़ता है.


क्या सोचते हैं अनुसूचित वर्ग के लोग



गांव के ही पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओं में लक्ष्मी पासवान अपने वर्ग में इस बार प्रधान पद के दावेदार थे समाज के उत्थान के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार मेहनत भी कर रहे हैं उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हमने इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. हमारे गांव में लगातार सामान्य वर्गों का बोल बाला रहा है सन 1995 में सिर्फ एक बार पिछड़ी वर्ग को मौका मिला था उसके बाद भी 20 वर्ष लगतार सामान्य प्रधानपद होने की वजह से मैं काफी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हूं आप लोग हमारे इस पत्र को अपने अखबार में जरूर स्थान दे ऐसा कह कर उन्होंने एक प्रेस नोट भी दिया जिससे हम संकलित कर आप तक पहुंचाना भी चाहते हैं.लक्ष्मी पासवान आगे कहते हैं कि ग्राम पंचायत बहुआरा विकासखंड मुरली छपरा को अनुसूचित सीट घोषित करने के संबंध में अनुसूचित वर्ग जिले के डीएम और निर्वाचन अधिकारी से खासा नाराज है




प्रेस नोट के अंश


महाशय, सविनय निवेदन है कि हम प्रार्थी लक्ष्मीकांत पासवान ग्राम पंचायत बहुआरा विकासखंड मुरली छपरा जनपद बलिया का मूल निवासी हूं तथा अनुसूचित जाति का व्यक्ति हूं. हमारा ग्राम पंचायत आरक्षण की व्यवस्था लागू होने की तिथि से आज तक कभी अनुसूचित नहीं हुआ है. जब कि हमारे गांव में अनुसूचित जाति की संख्या भी लगभग समस्त वोटरों की संख्या का एक चौथाइ से ज्यादा है इसके बावजूद भी हमारा गांव इस परिसीमन में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित नहीं हो पाया है. जिससे हमारा अनुसूचित वर्ग काफी उपेक्षित महसूस कर रहा है तथा हमारे वर्ग के साथ नाइंसाफी भी खुलकर हो रहा है. जिसे देखते हुए हमारे ग्राम सभा को सामान्य से अनुसूचित हेतु सुरक्षित किया जाए जो जनहित में अति आवश्यक है.ताकि हमारे समुदाय के साथ न्याय हो सके.

60 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentários


bottom of page