केपीपीएन संवाददाता
लहरपुर सीतापुर। सीतापुर मार्ग पर गेट के निकट तेज रफ्तार ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली परचून की दुकान से टकराई,बड़ा हादसा तला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग विश्वा तिराहा गेट के निकट सड़क के किनारे रखी परचून की दुकान में क्षेत्र के एक फूल ईट भट्ठा से ईंटो भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली राहगीर को बचाते समय आबिद अली पुत्र युसूफ अली निवासी ग्राम दारानगर की परचून दुकान में टकरा गई जैसे दुकान में बैठा एक युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं वही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया स्थानीय लोगों ने जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
Comments