वाजिदपुर अयोध्या)तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने होली की छुट्टी के पूर्व अधिवक्ता साथियों व कर्मचारियों के संग खूब होली खेली।
परम्परा के अनुसार पूर्व अध्यक्ष अफसर रज़ा रिज़वी ने तहसील प्रांगण में गंगाजमुनी तहज़ीब का परिचय देते हुए अपने अधिवक्ता साथियों को रंग लगाते हुए होली की शुरूआत की।उसके बाद वर्तमान अध्यक्ष अली हैदर,महामंत्री सालिकराम यादव,रामभोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहब सरन वर्मा सहित उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे पर रंग डाल कर खूब होली खेली।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,विनोद कुमार लोधी,सीताराम वर्मा,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,गोरखनाथ तिवारी,इन्द्रसेन मिश्रा,रामनरेश यादव,सन्तराम रावत,अम्बिका प्रसाद यादव,रामेश्वर पिन्टू,नंदकिशोर यादव,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,गोविंद प्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,ओम प्रकाश,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे
Comments