कोरोना की जांच में निकले थे पॉजिटिव, लखनऊ में चल रहा था इलाज
शंकरगढ़। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शेर बहादुर को ब्रेन हेमरेज हो गया था जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। एक सप्ताह से उनका इलाज लखनउ में चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
बताते हैं कि शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी को 24 नवंबर को ब्रेन हैमरेज हो गया था। उन्हें एक निजी अस्पताल में दिखाने के बाद प्रयागराज ले गए थे जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि उनकी कोरोना जांच भी हुई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रेन हेमरेज और कोरोना से एक साथ लड़ते हुए अधिशासी अधिकारी शंकरगढ़ की हालत गंभीर बनी हुई थी। लखनउ के सीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिससे उनके गांव समेत नगर पंचायत शंकरगढ़ में मातम छा गया।
コメント