top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अज्ञात कारणों से लगी आग घर की गृहस्थी जलकर हुई खाक




के पी पी एन संवाददाता मुनीर अहमद अंसारी



वाजिदपुर-अयोध्या- रुदौली तहसील अंतर्गत गनौली गांव में लल्लन साहू के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी का सभी समान जलकर राख हो गई

भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे को जानकारी होने पर तुरंत लल्लन कुमार साहू के घर पर पहुंच कर आग बुझवाने में मदद किया ग्रामीणों के काफी मशक्कत आग पर काबू पा लिया गया श्री दुबे ने घटना की पुलिस को जानकारी दी

उपजिलाधिकारी रुदौली का सीयूजी फोन न उठने पर श्री दूबे ने डीएम आवास व थाना पटरंगा को घटना की सूचना दी श्री दूबे ने जिला प्रशासन से मांग की अग्नि पीड़ित परिवार को आवास व आर्थिक सहायता दिलाई जाए हल्का लेखपाल शैलेंद्र दूबे ने आकर मौका मुआयना किया और पीड़ित परिवार से मिले

रुदौली फायर ब्रिगेड स्टेशन का सीयूजी नंबर न होने से क्षेत्र में होने वालीअग्निकांड में तत्काल मदद नही हो पाती है इस वजह से श्री दूबे ने मांग की है की रुदौली फायर स्टेशन का नंबर सभी सार्वजनिक स्थानों पर लिखवाया जाए जिससे की अग्नि कांड में तत्काल काबू पाया जा सके

2 views0 comments

Comments


bottom of page