top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

अच्छे दिन अडानी,अम्बानी को मुबारक,हमे पुराने दिन लौटा दो-- इमरान प्रतापगढ़ी


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


-टेकुआटार में कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में चुनावी जनसभा



कुशीनगर/टेकुआटार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगड़ी ने कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र 333 के टेकुआटार बाजार के खेल के मैदान में कांग्रेस प्रत्यासी श्यामरती देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता महगाई के मार से त्रस्त है,बेरोजगारी का आलम यह है कि बेरोजगार युवा हतास में है। भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अच्छे दिन अडानी और अम्बानी को मुबारक देश की जनता को उनके पुराने दिन ही लौटा दो,वह पुराना दीन जिसमे लोग अमन चैन से जी रहे थे,आज डीज़ल, पेट्रोल,सरसो का तेल और गैस सिलिंडर महगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे है।प्रदेश सरकार रोजगार के नाम पर युववो को छला है,जितनी भी बैकन्सी भरी गई उसका पेपर लीक हो गया,प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को छलने का काम किया है।श्री प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम के बाटने का करती है,इतना ही नही यह लोग देश के अन्नदाता को भी नही बक्सा।देश अब कांग्रेश के शासन में ही सुरक्षित रह पाएगा।सभा को प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मसूद अंसारी,गौरीशकर पांडे, ईश्वर चंद सिंह एडवोकेट,जगदम्बा प्रसाद सिंह एडवोकेट,मसूद अंसारी,जितेंद्र पटेल,तेज प्रताप सिंह ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता जान मुहम्मद व संचलान अनवर जैकी ने किया चुनावी सभा मे बृजकिशोर पटेल एडवोकेट, राधा कृष्ण शर्मा,स्वामीनाथ यादव,गौरीशकर सिंह,रामऔतार भारती, अनिता अंग,हीरा प्रसाद,कलीम सिद्दीकी,साहबजादा सुरेश सिंह उर्फ आनंद अंसारी,अशोक सिंह, रविन्द्र सिंह आदि उपथित रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page