केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बेलवा जंगल में आज बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से एक रियासी घर में लगी आग से कई लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इसमें मुस्लिम अंसारी के घर पर अचानक लगी आग से घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक और कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घर से सटे बगल के आलम अंसारी के यहां शादी पड़ी थी,बुधवार को सफर अंसारी का बरात गया था। बरात लौटने के बाद अगले दिन बृहस्पतिवार को सभी लोग घर पर मौजूद थे।इस दौरान दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें मुस्लिम अंसारी के घर में रखे गए कपड़े जेवर अनाज बेड चारपाई पलंग और नगदी समेत कई लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक वंश बहादुर यादव और कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल आनन्द प्रकाश ने जायजा लिया और संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दिए हैं।
Comments