मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर- विकासखंड मवई अंतर्गत भूलामऊ गांव में अचानक आग लगने से बुधराम कोरी के घर गृहस्थी जलकर राख हो गई।देखते-देखते कुछ ही देर में बुधराम के सामने सबकुछ जल कर राख हो गया।आग लगने का कारण पता नहीं चल सका लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ सूचना मिलते हैं लगभग 7 बजे रात को ही भाजपा विधायक रामचंद्र यादव अग्नि पीड़ित बुधराम कोरी के घर पहुंच गए।विधायक श्री यादव के साथ सरकारी अमला भी मौजूद रहा।विधायक ने तत्काल जरूरी सामग्री देते हुए आर्थिक मदद किये।साथ ही उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव को तत्काल सरकारी सहायता दिलाने के निर्देश दिए।इस मौके पर तहसील प्रशासन,महंत शुग्रीव दास जी,संतोष यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments