संवाददाता शनि कुमार केशरवानी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमेश केसरवानी ने महिला व्यापार मंडल की वरिष्ठ नेता सुधा जोशी को प्रयागराज मंडल की महामंत्री एवं रुपाली अवस्थी को मंडल का संगठन मंत्री के लिए मनोनीत करते हैं, उक्त मनोयन मंडल प्रभारी रीता सोढ़ी की सहमति पर किया गया है दोनों महिला पदाधिकारियों को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर युवा उद्योग व्यापार मंडल, महिला व्यापार मंडल, प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बधाई दिया है बधाई देने वालों में सर्व श्री मंडल प्रभारी सुशांत केशरवानी, नगर अध्यक्ष लालू मित्तल, नगर महामंत्री अनूप वर्मा, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, स्मृति श्रीवास्तव, हिना खान, लक्ष्मी बहुगुणा,श्रीमती मीनू देवी, अपूर्वा सोनी, मीनू खत्री, मधु श्रीवास्तव, मुनमुन अधिकारी, अनुज बाला, रीता सोनी, बबीता, प्रतिमा श्रीवास्तव, पारूल श्रीवास्तव, लक्ष्मी केसरवानी, शोभित केसरवानी मीनू राय, संजय गुप्ता, आनंद जी टंडन पप्पन भैया, बृजेश चौरसिया, मुसाब खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सफ, रतन केसरवानी, बादल केसरवानी के अलावा पदाधिकारियों ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई दिया है
Comentarios