केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
लखीमपुर खीरी ! 8 मार्च 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर महिला थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर नगर की प्रतिष्ठितसमाजसेवी महिलाओं की उपस्थित में मनाया गया है ।
इस अवसर पर महिला थान प्रभारी निरीक्षक शकुंतला उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद वर्मा के दिशा निर्देशन पर महिला थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी महिलाएं निरुपमा मोनी बाजपेई, डॉक्टर इरा श्रीवास्तव, डॉक्टर ज्योति तिवारी, सीमा टंडन, शिप्रा बाजपेई, रश्मि बाजपेई, रत्ना मिश्रा, कुमुद गोविल, संदीपका चड्डा, कुसुम गुप्ता, नीति गुप्ता, क्षमा टंडन, कय्यूम अली व पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा व महिला थाना व महिला हेल्प डेस्क, परिवार परामर्श केंद्र की महिला आरक्षीगण भी उपस्थित रहीं कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी समाजसेवी महिलाओं ने महिलाओं को जागरूक रहने का संकल्प दिलाया तथा परिवार परामर्श के माध्यम से सुलह कराने परिवार नगमा पत्नी मेहंदी हसन, शिवांगी पत्नी अंकित, आरती पत्नी रघुनाथ, माला इतनी अजय, आरती पत्नी रामनिवास, राधा पत्नी हरीकिशोर, अफसाना पत्नी इलमान, रेशमा पत्नी आफताब, रोशनी पत्नी प्रमोद, शमीम पत्नी नौशाद अली के शिकायती प्रार्थना पत्र मैं काउंसलर निधि गुप्ता, शमा टंडन, कुसुम गुप्ता, कयूम ज़रवानी के सहयोग से सुल्स कराए गये परिवारों को उपहार भेंट देकर सुखद परिवारिक जीवन निर्वाह करने के लिए आशीर्वाद देकर विदा किया गया कार्यक्रम का संचालन सुश क्षमा टन्डन द्वारा किया गया है। महिला थाना प्राभारी निरीक्षक शकुंतला ने सभी आए हुए समाजसेवी महिलाओं व सुलह करके विदा हुए परिवार को हार्दिक बधाई दिया है।
Comments