अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर "बालिकाएं : स्वास्थ्य व स्वच्छता" विषयक परिचर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
सशक्त महिला के रूप में शिक्षिका श्रीमती सुधा कुमारी का हुआ सम्मान बालिकाओं को भेंट किया गया सेनेटरी पैड
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुही मदारी पट्टी में छात्राओं के साथ "बालिकाएं : स्वास्थ्य व स्वच्छता" विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बालिकाओं को सशक्त व जागरूक बनाने हेतु उन्हें किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तनों से अवगत कराते हुए स्वच्छ जीवन जीने के तौर तरीके समझाये गये। स्वच्छता का संदेश देते हुये सभी बच्चियों को संस्था द्वारा सेनेटरी पैड भेंट किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुधा कुमारी को विद्यालय में कर्तव्य परायण, समर्पित और सेवामयी भाव से सेवा देने हेतु संस्था द्वारा सम्मान पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
बच्चियों को जागरूक करते हुए मुख्य वक्ता संस्था अध्यक्ष व बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर में मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ0 सीमा त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरुरी है, क्योंकि गंदगी से कई प्रकार की बीमारियों से हम प्रभावित हो जाते हैं और इसका कुप्रभाव अपने शरीर के साथ-साथ परिवार और समाज पर भी पड़ता है। डॉ0 सीमा ने कहा कि यह कार्यक्रम किशोरी उम्र की बालिकाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस उम्र में उनको शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं अभिभावकों को विशेष रुप से इनके स्वास्थ्य पर नजर रखने की जरुरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल ने कहा कि बालिकाओं को अपने जीवन में बदलाव हेतु स्वच्छता को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि स्वस्थ व स्वच्छ समाज का बेहतर निर्माण किया जा सके डॉ0 राम भूषण मिश्र ने कहा कि बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सशक्त करना है जिससे समरस परिवार एवं समाज का निर्माण हो। डॉ0 रीना मालवीय ने कहा कि बच्चियां खुद को मजबूत बनाएं और अपनी बातों को बिना किसी संकोच के अपने अभिभावकों को बताएं।
कार्यक्रम का संचालन ममता कश्यप, उपस्थित जनों का आभार प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी व स्वागत डॉ0 प्रतिभा तिवारी ने किया इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, शिब्बन लाल सिंह, सुदर्शन सहित अधिकांश छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments