केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कल कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया महिला शिक्षिका एवं छात्राओं को सम्मानित करते हुए उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर के जिला उपाध्यक्ष एवं मोमिन अंसार सभा के पूर्वान्चल प्रभारी मु0 मोइनुद्दीन अंसारी ने भारतीय नारियों के महानता पर प्रकाश डाला। अंसारी ने कहा कि सती सावित्री,अपाला, घोषा,रजिया सुल्तान, इंदिरा गांधी, सुषमा स्वराज, कल्पना चावला, सरोजनी नायडू, सावित्री बाई फुले जैसी शसक्त महिलाओं के साथ साथ आज भी देश मे ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, किरण बेदी, बक्षेन्द्री पाल, स्मृति ईरानी, मायावती जैसी तमाम महिलाओं ने नारी समाज के मान सम्मान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त किया है। "नारी से ही नर है ,और नर से ही नारी है,विधाता की यह सुंदर रचना सब जग से प्यारी है।"भारत मे इनका सम्मान सारी दुनिया से भारी है।
इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष डॉ0 अरविंद तिवारी ,प्रधानाचार्य सन्तोष वर्मा, श्रीमती सीमा ,निर्मला वर्मा,कु0 अन्नू कुशवाहा, पदमावती वर्मा,राजेश सिंह, विनोद मिश्र, अजय त्रिपाठी,अनूप दुबे,महेंद्र वर्मा, रामप्रताप यादव, नासिर अली, रामाधार कु0,प्रदीप वर्मा, गुलाब पांडेय, सोनू यादव,शंकर प्रसाद,चन्द्रिका कु0, जयंत सिंह, श्रीप्रकाश यादव, सूर्यनारायण ज्ञान्ति देवी बुलेट प्रसाद तथा सैकड़ो छात्राएं उपस्थित रहीं
Comments