केपीपीएन संवाददाता विकास मिश्रा
आज का मैच B. L. Eleven, बनौगा और Challenging All Rounders, सिधौली की टीमों के मध्य खेला गया!!
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 Overs के इस मैच में Challenging All Rounders, सिधौली की टीम 26.3 Overs में 126 रन बनाकर All Out हो गयी!
B. L. Eleven, बनौगा की तरफ से *अनूप कुमार* और *सोनू जाटव* ने 3-3 विकेट प्राप्त किए!!
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी B. L. Eleven, बनौगा की टीम 22.3 Overs में मात्र 99 रन पर सिमट गयी!!
इस तरह Challenging All Rounders, सिधौली की ने इस मैच में 27 रनों से जीत दर्ज की !!
सिधौली की तरफ से 30 रन बनाने व 3 विकेट लेने वाले *अजय पटेल* को किसान नेता *संदीप मिश्रा* , व भाजपा के *चंद्रप्रकाश* सिंह ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी!!!
आज के मैच का आँखों देखा हाल सुनाया कवि व रेडियो जॉकी विमल तिवारी राहुल द्विवेदी* 'स्मित' ने!
Comments