top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

PM मोदी आज अहमदाबाद-पुणे-हैदराबाद के दौरे पर, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की कर रहे समीक्षा



देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है। तेजी से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा जोरों पर होने लगी है। कोरोना वैक्सीन की समीक्षा करने के लिए पीएम मोदी आज अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के दौरे पर हैं। अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क में कोरोना वैक्सीन की जानकारी लेने के बाद अब पीएम मोदी हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. हैदराबाद में पीएम मोदी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की जानकारी लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सीरम इंस्टिट्यूट में ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्सीन की भी समीक्षा करेंगे।


भारत बायोटेक की ओर से तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन भी ट्रायल के तीसरे चरण में है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर भारत बायोटेक कोवैक्सिन को विकसित कर रहा है। बता दें कि एम्स के तंत्रिका विज्ञान केंद्र की प्रमुख एमवी पद्मा श्रीवास्तव और 3 अन्य वॉलेंटियर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. इसके सफल नतीजे सामने आने के बाद इस वैक्सीन को 18 वर्ष और उससे ज्यादा की उम्र के 28,500 लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

4 views0 comments

Comments


bottom of page