top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

KKR और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाद शाहरुख खान ने खरीदी एक और क्रिकेट टीम



इंडियन प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग के बाद किंग खान शाहरुख खान ने अमेरिका टी20 लीग में भी एंट्री करने की तैयारी कर ली है। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख ने लॉस एंजिलिस की फ्रेंचाइजी खरीद ली है और उन्‍होंने इसका नाम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स रखा है।


आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस लीग को अमेरिका में जल्‍द ही लॉन्‍च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लीग में 6 टीमें सैन फ्रांसिस्‍को, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास, न्‍यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस टीम होगी। किंग खान की टीम कोलकाता 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जबकि ट्रिनबागो 4 बार कैरेबियन लीग जीत चुकी है।


एक इंटरव्‍यू में शाहरुख ने कहा कि कुछ समय से हम नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्‍लोबल तौर पर बढ़ाने का मौका तलाश कर रहे थे, इसी कोशिश में हम अमेरिका में शुरू होने वाली टी20 लीग के आयोजकों के संपर्क में भी थे। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में जहां पर कोई बड़ी क्रिकेट लीग होगी, वहां हम निवेश करने के मौके तलाशेंगे। इस अमेरिकी टी20 लीग का आयोजन 2022 में आईपीएल का 15वां सीजन खत्‍म होने के बाद हो सकता है।


अमेरिका क्रिकेट एंटरप्राइजेज के सह संस्‍थापक विजय श्रीनिवासन का कहना है कि इस लीग से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। नाइट राइडर्स फ्रेचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. जिससे हमें बिल्‍कुल अलग मौके मिलेंगे। मैसूर ने कहा कि हमें लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट के लिए बाजार अच्‍छा है। यहां पर ऐसे ब्रांड्स हैं, जो इस खेल को अपने विज्ञापन के प्‍लेफॉर्म के रूप में देखते हैं।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page