जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने और केंद्र शासित राज्य बनने के बाद आज पहली बार जिला विकास परिषद के लिए चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत आज जिला विकास परिषद के 43 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इसमें 296 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटर्स ईवीएम में लॉक किया. इनमें 25 सीटें कश्मीर और 18 जम्मू की हैं. पंच और सरपंच के उपचुनाव के लिए कुल 1179 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 899 पंच और 280 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कोरोना, आतंकवाद और ठंड की चुनौतियों के बीच, लोकतंत्र का यह त्योहार जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए कई मायनों में अहम है. दूसरे फेज की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी।डीडीसी चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 2 बजे खत्म हो गई है. अगले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी. पहले फेज की वोटिंग में आज करेरवा के एक वोटर ने कहा कि यह दूरदराज का इलाका है. हम अपने इलाके के विकास के लिए वोट डालने आए हैं. दूसरे वोटर ने कहा अब तक हमसे सिर्फ वादे किए जाते थे, लेकिन इस बार हम जमीनी स्तर पर विकास के लिए वोट डाल रहे हैं।भयंकर सर्दी में भी डीडीसी वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डोडा जिले में सुबह 7 बजे से ही लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं. लोगों ने कहा कि विकास ले लिए वोटिंग हो रही है. इसलिए वोट करने आए हैं।
top of page
bottom of page
Comentarios