top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

95 बटालियन के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किया गया ताइक्वांडो खिलाड़ियों का मार्गदर्शन


95 बटालियन के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किया गया ताइक्वांडो खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और पुष्कर कुंड में स्वच्छता अभियान

आज दिनांक 22/12/2020 को

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय में जिला ताइक्वांडो संघ, वाराणसी द्वारा स्पोर्ट्स सिम्पोजियम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक खेल नेतृत्व और खिलाड़ियों का कौशल विकास था |

कार्यक्रम के मुख्य अथिति कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी)थे।इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्रीनीतेन्द्र नाथ और श्री सुरेश कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे । सभी ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ नेतृत्व कौशल और मैनेजमेंट के अलावा CRPF द्वारा सफलता की कहानियाँ सभी के साथ साझा किया और साथ ही CRPF और डिफेन्स मे किस तरह करियर बनाया जा सकता हैँ वो सभी लोगों के साथ वृस्तृत जानकारी साझा करी |

इस अवसर पर खिलाड़ियों ने जवानों के साथ संवाद किया और भविष्य मे उनकी तरह देश की सेवा करने का वादा किया |

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट श्री महेन्द्र मिश्रा, सूबेदार मेजर अनिल सिंह और जवान, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह,सचिव सत्य वर्धन सिंह,अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मनीष सिंह , मड़वा प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य शिवा जी सिंह, प्रशिक्षक आशीष राय, चंद्रभान पटेल व सौरभ सिंह तथा प्रशिक्षका रेखा मौर्या अंकिता जेटली व अन्य मौजूद रहे।

साथ ही *सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है* अभियान के अंतर्गत

*श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी)* कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशन में 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा अभियान आज भी पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा। इसी क्रम में आज शहर के पुष्कर कुंड की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया ।

इस कार्यक्रम में आज शहर के डॉ रविंद्र कुमार सिंह (नगवा पार्षद),श्री विनीत सिंह (नेवादा पार्षद) तथा श्री रामसकल यादव (नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम) ने अपना सहयोग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह

(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) के द्वारा किया गया उन्होंने इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस अभियान में वरिष्ठ व्यवसाई श्री केशव जालान ,अभिषेक जालान ,सीआरपीएफ उपनिरीक्षक एस के गिरि व उपनिरीक्षक रंजीत सिंह और जवान,नगर निगम सेनेटरी सुपरवाइजर सरिता यादव और सफाई मित्र, सज्जन सामाजिक विकास न्यास के डॉ जनार्दन सिंह ,कल्टू व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page