top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

70 के दशक से होली के बाद चले आ रहे 3 दिवसीय मेले का हुआ आयोजन

रीठा भुईयां बाबा मंदिर में होली मिलन समारोह व विशाल भंडारे आयोजित हुआ

केपीपीएन बजरंग राजपूत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रीठा भुईयां बाबा मंदिर ग्राम जरहरा पिकनिक स्पाट रोड़ इन्द्रानगर लखनऊ में करीबन 1970 के पूर्व से होली के बाद होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित होता चला आ रहा है। मेला समिति एवं ग्राम वासियों की मानें तो यह मेला होली के बाद होली मिलन समारोह के रूप में मनाया जाता है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह मेला आजादी के पूर्व से आयोजित होता चला आ रहा है। जिसमें दूर दूर से लोग आते हैं। एवं

रीठा भूईयां बाबा का आशिर्वाद प्राप्त कर होली मिलन समारोह को साकार करते हैं। इस अवसर पर मेला समिति का नेतृत्व कर रहे कमलेश यादव के द्वारा बताया गया कि वहीं जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय रात्रि संस्कृति कार्यक्रम व भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जो कि सन् 1989 से लगातार संचालित है। वहीं सन् 1993 में मेला समिति का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। यह सीतला अष्टमी से प्रारंभ होकर नवमी, दष्मी तक संचालित रहता है। इसमें हजारों की तादाद में क्षेत्रीय लोग उपस्थित होकर रीठा भुईयां बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। साथ ही झूलों व झांकियों के संगम से इस मेले में चार चांद लगा जाता है ।

वहीं चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के मद्देनजर मेले के प्रथम दिन कमिश्नरेट की गुडम्बा पुलिस भी मुस्तैद नजर आई । इस अवसर पर उपनिरीक्षक विनय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव, उपनिरीक्षक तौहिद अहमद, उपनिरीक्षक काजी जमीर अहमद ,प उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल लला सिंह, कांस्टेबल प्रवीन कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, महिला कांस्टेबल रागिनी मिश्रा, महिला कांस्टेबल अंशिका इत्यादि लोग मौजूद रहे।

साथ ही पुलिस द्वारा मेले में किसी प्रकार का कोई अराजकता ना हो पाए इस बात का खास ध्यान रखा गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राम चन्दर सिंह प्रधान ( विधान परिषद सदस्य एम एल सी उन्नाव) व पार्षद कल्पना वर्मा ,पूर्व पार्षद राम कुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर मेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया व भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कमलेश यादव मेला , सुरेश विश्वकर्मा, महेन्द्र यादव, सुभाष मिश्रा, रघुवीर रावत , फूलचंद बी डी सी, महेन्द्र यादव, बजरंग राजपूत, मो इदरीश, अरविंद रावत, विनीत यादव, श्यामू यादव, विष्णु दयाल श्रीवास्तव आदि सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।

13 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page