DC का खिलाड़ी भी संक्रमित
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी दल में अब इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या कुल 7 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि नियमित टेस्टिंग में पाकिस्तान दल का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पाकिस्तानी टीम में कोरोना फैलने के बाद अभ्यास को रद्द करने की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान की टीम तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। पाकिस्तान का यह दौरा 18 दिसंबर से शुरू होना है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने अपनी टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि एक और गलती करने पर हमें घर भेज दिया जाएगा। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने बताया कि न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान टीम को कोविड संबंधित नियमों का पालन करने को लेकर आखिरी चेतवानी दे दी है।खान ने बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने तीन से चार एसओपी का उल्लंघन किया है। क्रिकइंफो के अनुसार वसीम खान ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा कि मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की उन्होंने हमसें कहा कि तीन से चार नियमों का उल्लघंन हुआ है। उनकी जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दी है. हम समझते हैं कि यह आपके लिए मुश्किल समय है और आप इंग्लैंड में इसी परिस्थिति से गुजरे हैं।
तो दूसरी ओर आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। खिताबी मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 10 नवंबर को फाइनल के बाद संदीप बिश बैश लीग का 10वां सीजन खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, मगर सीजन शुरू होने से करीब 2 सप्ताह पहले ही वह इस महामारी की चपेट में आ गए। होबार्ट हरिकेंस ने संदीप के साथ करार किया था।
Comments