सुश्री शालिनी सिंह (क्षत्रिय)
वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ 6 फरवरी से
एव फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 60 दिवसिय थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप का आयोजन D-106A निराला नगर लखनऊ मे 6 फरवरी से समय 5 बजे से 7 बजे तक वरिष्ट नाटय निर्देशक श्री तमाल बोस के निर्देशन मे किया जाना हैI नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष नीशू त्यागी ने बताया की इस 60 दिवसिय थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप मे शहर के कई वरिष्ट नाटय निर्देशको का मार्गदर्शन भी प्रतिभागियो को मिलेगा और हमारी फाउंडेशन लगातार थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप का आयोजन करता रहेगा ज़िससे प्रतिभागियो को थियेटर करने का अवसर मिलता रहेIनव अंशिका फाउंडेशन एवं थिएटर एव फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 60 दिवसिय थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप का आयोजन D-106A निराला नगर लखनऊ मे 6 फरवरी से समय 5 बजे से 7 बजे तक वरिष्ट नाटय निर्देशक श्री तमाल बोस के निर्देशन मे किया जाना हैI नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष नीशू त्यागी ने बताया की इस 60 दिवसिय थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप मे शहर के कई वरिष्ट नाटय निर्देशको का मार्गदर्शन भी प्रतिभागियो को मिलेगा और हमारी फाउंडेशन लगातार थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप का आयोजन करता रहेगा ज़िससे प्रतिभागियो को थियेटर करने का अवसर मिलता रहेI
Kommentare