केपीपीएन संवाददाता
सीतापुर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत, क्षेत्र के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर, 443 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरा में 109 मरीजों को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया में 117 मरीजो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में 115 मरीजों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरुल्लापुर में 102 मरीजों कुल 443 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर, चिकित्सकों द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के बारे में जागरूक किया गया, इस मौके पर उपस्थित लोगों को टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारियां देकर जागरूक किया गया।
Comments