30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने भाग लिया
संवाददाता नवीन शर्मा
आज पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , हजरतपुर बुलन्दशहर पर आयोजित 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही महिलाओं / युवतियों को एक सफल उद्यमी ( कु ० राखी ) की इकाई का दौरा कराया गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संदीप गवई ने बताया कि कु ० राखी ने भी आप सभी की तरह ही हमारे संस्थान से प्रशिक्षण लिया है एवं उसके बाद कुछ समय बिना किसी कीमत के एक ब्यूटी पार्लर पर कार्य सीखा और अब अपना कार्य शुरू कर एक सफल उद्यमी के रूप में कार्यरत् है । उन्होने बताया कि कु ० राखी ने अपने कार्य को और बढानें हेतु ऋण आवेदन का प्रस्ताव आरसेटी को दिया है जो जल्द बैंक को ऋण हेतु प्रेषित कर दिया जायेगा । इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक राहुल सिंह भी उपस्थित रहें
Comentarios