संवाददाता विष्णु सिसोदिया
डी डी नेशनल और डी डी अरुणप्रभा चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल मेरे मन की कस्तूरी ,में लीड रोल में नजर आएंगे, उत्तराखंड के गौरव सिंह।
जिसके नायक है उत्तराखंड के गौरव सिंह।
गौरव सिंह पिछले ४सालो से मुंबई में एक्टिंग कर रहे है।उनका ये पहला शो है जिसमे वो मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।इस सीरियल में लीड रोल उन्हें राइटर धीरज मिश्रा जी द्वारा लिखी गई फिल्म गालिब की शूटिंग के दौरान मिला, धीरज जी असम ओर कलकत्ता बेस्ड स्टोरी पर काम कर रहे थे ,इसके लिए उन्हें थोड़ा नॉर्थ ईस्ट वाले लुक में एक्टर चाहिए था जिसके लिए धीरज जी को गौरव सिंह परफेक्ट लगे , और मेरे मन की कस्तूरी में उन्हें लीड रोले करने का मौका मिला।इससे पहले गौरव ने गणेशा,विश, ये है मोहब्बतें,कुम कुम भाग्य,आदि सीरियल्स में काम किया है।मेरे मन की कस्तूरी की कहानी कोलकाता और असम की पृषठभूमि पर आधारित है,जिसमे दो दोस्त एक दूसरे को मदद करते करते बिछड़ जाते है, और एक दोस्त गरीबी की ज़िन्दगी जीता है असम के एक छोटे से गांव मे और दूसरा दोस्त कलकत्ता में काफी बड़ा बिजनेसमैन बन जाता है।ये दोनों दोस्त अपने बेटे और बेटी की वजह से कैसे एक दूसरे से मिलते है।ओर एक छोटे गांव की लड़की कैसे अपने सपने पूरे करती है , और कैसे वो सारे रिश्ते निभाती है, किन परिस्थतियों में वो राज (गौरव सिंह) से मिलती है और क्या क्या प्रॉबलम फेस करते है दोनों और कैसे एक दूसरे की ज़िन्दगी मे आते है। नफ़रत के प्यार में बदलने की कहानी को राइटर धीरज मिश्रा जी ने बड़े ही प्यार से अपनी कलम से स्क्रीन पर दिखाया है ,ये सब दर्शक इस सीरियल को देखेंगे तो जानेंगे।
मेरे मन की कस्तूरी सीरियल में मुख्य भूमिका में गौरव सिंह और पूजा जाधव है।और राइटर धीरज मिश्रा जी जो खुदीराम बोस, जय जवान जय किसान ,चापेकर बंधु ,गालिब,दीनदयाल एक युग पुरुष जैसी फिल्में लिख चुके है।
और प्रोड्यूसर घनस्याम पटेल जी ,डायरेक्टर मनोज गिरी जी,सिनेमेटोग्राफी उपेंद्र सिंह जी,एडिटर धर्मेश जी है।
ये सीरियल दूरदर्शन के नेशनल चैनल ओर डी डी अरुनप्रभा पर रात १०बजे प्रसारित होगा।
Comments