top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

19 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार, रात दस बजे से डी डी नेशनल चैनल पर देखना ना भूले


संवाददाता विष्णु सिसोदिया

डी डी नेशनल और डी डी अरुणप्रभा चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल मेरे मन की कस्तूरी ,में लीड रोल में नजर आएंगे, उत्तराखंड के गौरव सिंह।



जिसके नायक है उत्तराखंड के गौरव सिंह।

गौरव सिंह पिछले ४सालो से मुंबई में एक्टिंग कर रहे है।उनका ये पहला शो है जिसमे वो मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।इस सीरियल में लीड रोल उन्हें राइटर धीरज मिश्रा जी द्वारा लिखी गई फिल्म गालिब की शूटिंग के दौरान मिला, धीरज जी असम ओर कलकत्ता बेस्ड स्टोरी पर काम कर रहे थे ,इसके लिए उन्हें थोड़ा नॉर्थ ईस्ट वाले लुक में एक्टर चाहिए था जिसके लिए धीरज जी को गौरव सिंह परफेक्ट लगे , और मेरे मन की कस्तूरी में उन्हें लीड रोले करने का मौका मिला।इससे पहले गौरव ने गणेशा,विश, ये है मोहब्बतें,कुम कुम भाग्य,आदि सीरियल्स में काम किया है।मेरे मन की कस्तूरी की कहानी कोलकाता और असम की पृषठभूमि पर आधारित है,जिसमे दो दोस्त एक दूसरे को मदद करते करते बिछड़ जाते है, और एक दोस्त गरीबी की ज़िन्दगी जीता है असम के एक छोटे से गांव मे और दूसरा दोस्त कलकत्ता में काफी बड़ा बिजनेसमैन बन जाता है।ये दोनों दोस्त अपने बेटे और बेटी की वजह से कैसे एक दूसरे से मिलते है।ओर एक छोटे गांव की लड़की कैसे अपने सपने पूरे करती है , और कैसे वो सारे रिश्ते निभाती है, किन परिस्थतियों में वो राज (गौरव सिंह) से मिलती है और क्या क्या प्रॉबलम फेस करते है दोनों और कैसे एक दूसरे की ज़िन्दगी मे आते है। नफ़रत के प्यार में बदलने की कहानी को राइटर धीरज मिश्रा जी ने बड़े ही प्यार से अपनी कलम से स्क्रीन पर दिखाया है ,ये सब दर्शक इस सीरियल को देखेंगे तो जानेंगे।

मेरे मन की कस्तूरी सीरियल में मुख्य भूमिका में गौरव सिंह और पूजा जाधव है।और राइटर धीरज मिश्रा जी जो खुदीराम बोस, जय जवान जय किसान ,चापेकर बंधु ,गालिब,दीनदयाल एक युग पुरुष जैसी फिल्में लिख चुके है।

और प्रोड्यूसर घनस्याम पटेल जी ,डायरेक्टर मनोज गिरी जी,सिनेमेटोग्राफी उपेंद्र सिंह जी,एडिटर धर्मेश जी है।

ये सीरियल दूरदर्शन के नेशनल चैनल ओर डी डी अरुनप्रभा पर रात १०बजे प्रसारित होगा।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page