संवाददाता लादेन मसूरी
नवाबगंज थाने में दी सूचना नुमा तहरीर,
बरेली जिले के थाना नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला भट्टा पहलवान मै एसएस टी इंटर कॉलेज के समीप खाली पड़े प्लाट पर एक शव को पड़े देखा तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया देखने वालों का तांता लग गया किसी ने परिवार में जाकर सूचना दी कि तुम्हारे पुत्र का शव पड़ा है ।परिवार के लोगों ने तुरंत कोतवाली नवाबगंज को सूचना दी मौके पर क्षेत्राधिकारी नवाबगंज प्रभात कुमार ,कोतवाल नवाबगंज धनंजय सिंह ,कस्बा इंचार्ज शक्तावत सिंह, दरोगा वीरेंद्र प्रताप सिंह, सहित भारी फोर्स घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। कस्बा नवाबगंज के मोहल्ला भट्टा पहलवान के रहने वाले राम अवतार के 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु कल रात से लापता था परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया आज दोपहर 12:00 बजे किसी ने सूचना दी कि हिमांशु का शव खाली प्लाट में पड़ा है तब परिवार के लोग आनन-फानन में वहां पहुंच गए इसी बीच जिस व्यक्ति पर शक था वह व्यक्ति भी मौके पहुंच गया उसके पहुंचते ही परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया हत्या की असल बजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
Comments