top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

15 नव दंपति को नई ‘पहल’ किट देकर स्वास्थ्य विभाग ने की अनूठी पहल’


संवाददाता जतन सिंह

छोटे परिवार के फायदे बताकर दिया सेहतमंद रहने का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिवार नियोजन की वकालत

महोबा: परिवार नियोजन के जरिए महिला स्वास्थ पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। इसकी बानगी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन है। मंगलवार को जैतपुर में आयोजित सामूहिक विवाह में दांपत्य जीवन में बंधे 15 जोड़ों को वर-वधू को ‘नई पहल’ किट देकर स्वास्थ्य विभाग ने ‘अनूठी पहल’ की है। परिवार नियोजन से बच्चों में अंतर रखने व छोटे परिवार के फायदे बताकर उन्हें सेहतमंद रहने का आशीर्वाद दिया।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. पीके सिंह ने बताया कि प्रजनन दर में सुधार को लेकर सरकार गंभीर है। उच्च प्रजनन दर (तीन से अधिक बच्चों) वाले जनपदों में सुधार के लिए मिशन परिवार विकास ने नई पहल की है। साथ ही महिला स्वास्थ पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी वैवाहिक जीवन में कदम रखने वालों तक सीधे पहुंचाने के लिए ‘पहल किट’ योजना चल रही है। नववधू के ससुराल में कदम रखते ही आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की ओर से नववधू को शुभ शगुन के रूप में नई पहल किट का तोहफा देती हैं। इस किट में नेल कटर से लेकर श्रृंगार की अधिकतर सामग्री होती है। बच्चों में अंतर रखने के उपाए बताने वाले साहित्य, संसाधन तथा बच्चों के पालन पोषण का तरीका समझाने वाली पुस्तक भी रहती है।

सरकार की इस मंशा के अनुरूप यहां आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में दंपत्य जीवन में बंधे 15 दंपति को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई पहल किट का तोहफा दिया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार की विवाह योजना के तहत नववधू के बैंक खाते में 35000 रुपए व 16000 रुपए कीमत का सामान भी दिया गया। समारोह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी अधीक्षक सहित जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर जितेश सोनी, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राजेश प्रजापति, ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर शिवचरण पाल एवं क्षेत्रीय आशा संगिनी व आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page