मुनीर अहमद अंसारी
14 साल की उम्र में हाफ़िज़-ए-कुरआन बने मोहम्मद हसनैन
बाजिदपुर(अयोध्या)।समा ले अपने सीने में जो इसके तीस पारों को....जमाने भर में उसको हाफ़िज़े-कुरआन कहते हैं। रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जखौली निवासी अब्दुल वहीद का 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसनैन ने मदरसा दारुल उलूम गौशिया क़ुतुबिया सीवन बाजिदपुर में आठ महीने में क़ुरआने पाक पढ़कर हाफिजे क़ुरआन बनकर एक मिशाल पेश की है इनकी कामयाबी से गांव सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है जिससे गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मदरसा दारुल उलूम गौशिया क़ुतुबिया के प्रिंसिपल मोहम्मद अहमद रज़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है।उन्होंने कहा कि मदरसे का 14 वर्षीय नौनिहाल मोहम्मद हसनैन जो कारी नूर मोहम्मद क़ादरी के मातहत इसी दीनी दर्सगाह में पढ़कर 14 साल के नौनिहाल ने आठ महीने की कड़ी मेहनत
करके पढ़कर क़ुरआन पाक को हिफ़्ज़ करके अपने सीने मैं बसाया लिया है। हाफिजे कुरआन बने इस बच्चे को 24 मार्च की शाम को बाद नमाज़े ईशा मदरसे में आयोजित एज़ाजे क़ुरआन कांफ्रेंस में दस्तार बन्दी का प्रोग्राम है।वहीं आयोजित कार्यक्रम मदरसा के मनीजर मो, सुल्तान खान क़ादरी, मास्टर मो, अताउल्लाह, मास्टर मो,कैफ़ी,मास्टर , मो,शारिक, मास्टर
मो,तारिक़,मोलवी मंसूर अहमद मोलवी इल्तिफ़ात अहमद,मास्टर अतीकुर्रहमान व हाफिज ताहिर,मो,आमिश, मो,वैश मोहम्मद जमीर अंसारी बाबू मोहम्मद अदनान जमशेद अहमद सोनू सलमानी ग्राम प्रधान वाजिदपुर मोहम्मद उस्मान अंसारी ग्राम प्रधान सिराज अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य खुर्शीद अहमद ,मो,अज़ीम पूर्व बीडीसी,मुकीम अहमद,मास्टर उजैर अहमद मास्टर सरफराज अहमद रुकनुद्दीन दादा कुतुब अली शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह के सज्जादा नशीन मोहम्मद तालिब व माजिद अली सहित तमाम लोग 24 तारीख को आयोजित होने वाली एज़ाजे क़ुरआन कांफ्रेंस को कामयाब बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे हुए हैं
Comments