top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

113 अध्यापकों की भर्ती हेतु कांउसलिंग प्रारम्भ


चरखारी महोबा 2 दिसम्बर। 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के सापेक्ष 36590 अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग आज से जिला शिक्षा एवं प्रशक्षिण संस्थान चरखारी में होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा ने बताया कि जनपद में 113 अध्यापकों की भर्ती होना है जिसमें 54 महिलाओं व 59 पुरूषों की काउंसलिंग होना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने बताया कि समस्त श्रेणी की महिला की काउंसलिंग 3 दिसम्बर को तथा समस्त श्रेणी के पुरूषों की काउंसलिंग 4 दिसम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के अगले ही दिन 5 दिसम्बर को कम्युनिटी हाल महोबा में नियुक्ति पत्र जारी किए जायेंगे। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक 69000 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए अक्टूबर में काउंसलिंग हुई थी तथा सभी की तैनाती भी हो चुकी है लेकिन शिक्षा मित्रों के केश चलते केवल 31277 पदों पर भर्ती की गयी थी लेकिन कोर्ट के आदेश् के बाद पुनः 36590 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया न सिर्फ प्रारम्भ हुई है बल्कि इसका तीन दिन के अन्दर निपटारा भी हो जायेगा तथा 5 दिसम्बर को अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।

6 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

コメント


bottom of page