108 वर्ष की बुजुर्ग महिला सरवर जहां डालने पहुंची अपना मत
- Kumar Nandan Pathak
- 24 फ़र॰ 2022
- 1 मिनट पठन

संवाददाता बृजेंद्र कुमार इटौंजा से
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी तहसील बख्शी का तालाब थाना इटौंजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर खेड़ा में 108 वर्ष की बुजुर्ग महिला पोलिंग बूथ पर पहुंची मत करने 108 वर्ष की बुजुर्ग महिला का नाम सरवर जहां महिला के साथ में उनके लड़के भी पहुंचे साथ में मत करने लड़के का नाम मोहम्मद अजीम उर्फ मम्मन खां साथ में बुजुर्ग महिला के दो पोते भी गए नदीम उर्फ आशु मोहम्मद जुनैद खां 169 विधानसभा तहसील बख्शी का तालाब थाना इटौंजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर खेड़ा में 108 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला अपना वोट और अपने देश को आगे बढ़ने की कामना 169 विधानसभा तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सफल रही ग्रामीण पुलिस क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को दिया कोट कोट धन्यवाद हर पोलिंग बूथ पर पुलिस दिखी मुस्तैद लोगों ने बहुत ही अच्छी तरीके से किया मतदान ग्रामीणों ने पुलिस को दिया कोटि-कोटि धन्यवाद
Comentarios